KISHANGANJ : बिहार में पूर्ण रूप से शराबबंदी है. लेकिन इसके बावजूद भी राज्य के कई जिलों में शराब बेचने की ख़बरें लगातार सामने आ रही हैं. आम लोगों की तो दूर की बात है, यहां तो बिहार सरकार के कर्मचारी और अफसर भी शराब के नशे में धुत मिल रहे हैं. ताजा मामला किशनगंज जिले का है, जहां उत्पाद विभाग में तैनात एक क्लर्क शराब के नशे में रोड पर ड्रामा करता दिखा.
मामला किशनगंज के बिहार बस स्टैंड का है, जहां एनएच-27 पर उत्पाद विभाग का एक कर्मी शराब के नशे में ड्रामा करता दिखा. बताया जा रहा है कि किशनगंज के उत्पाद विभाग में तैनात क्लर्क मो. जावेद आलम शराब के नशे में था और वह रोड पर ड्रामा कर रहा था. नशे में इतना धुत था कि वह झूम रहा था. वहां मौजूद लोगों ने उसका वीडियो बना लिया और उसे सोशल मीडिया में वायरल कर दिया.
स्थानीय लोगों का आरोप है कि जब उन्होंने क्लर्क मो. जावेद आलम को समझाने की कोशिश की तो वह बदतमीजी करने लगा. उसने आम लोगों के साथ अभद्र व्यवहार किया. मामले की सूचना स्थानीय लोगों ने उत्पाद अधीक्षक सत्तार अंसारी को दिया तो उन्होंने सिविल ड्रेस में एक उत्पाद कर्मी को भेज दिया. जो नशे में धुत क्लर्क को ई-रिक्शा से ले जाने लगा. ई-रिक्शा चालक को इशारे से कहा कि चलो. उत्पाद विभाग का पुलिस पदाधिकारी नशे में धुत क्लर्क को सदर अस्पताल पहुंचाने के बजाय कहीं और लेकर जाकर छिपा दिया.
इस मामले में उत्पाद अधीक्षक ने कहा कि ऐसा मामला सामने आया है लेकिन इस विषय में उन्हें कोई जानकारी नहीं है. जिला पदाधिकारी डॉ. आदित्य प्रकाश ने कहा कि मामले की जांच कर दोषी पर कार्रवाई की जाएगी.