DESK : हर साल बरसात के मौसम में मच्छरों का खतरा काफी बढ़ जाता है. इनके काटने से डेंगू-मलेरिया जैसी बीमारियों का खतरा रहता है. इन बीमारियों के होने पर शरीर काफी कमजोर हो जाता है. इसमें बुखार से छुटकारा पाना आसान नहीं होता. इस दौरान मरीज को जोड़ों में दर्द और सिर में भी दर्द की शिकायत रहती है. साथ ही खून में प्लेटलेट्स काफी कम हो जाते है. डॉक्टरी सलाह और दवाओं के साथ आप नीचे दिए गए घरेलू उपायों को भी अपना सकती हैं. इनसे बीमारी में काफी लाभ मिलता है.
-डेंगू के बुखार से राहत पाने के लिए नारियल पानी खूब पिएं. इसमें मौजूद जरूरी पोषक तत्व जैसे मिनरल्स और एलेक्ट्रोलाइट्स शरीर को मजबूत बनाने में मदद करता है.
-तुलसी के पत्तों को गर्म पानी में उबाल लें और फिर इस पानी को पिएं. ऐसा करने से शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता बेहतर होती है. इसे दिन में चार बार पी सकते हैं.
-डेंगू बुखार में मेथी की पत्तियां उबालकर चाय बनाकर पिएं. ऐसा करने से शरीर के विषाक्त पदार्थ बाहर निकलते हैं और डेंगू का वायरस दूर होता है.
-पपीते के पत्ते भी काफी असरदार हैं. इसमें मौजूद पपेन शरीर के पाचन को सही रखता है. इसका जूस पीने से प्लेटलेट्स तेजी से बढ़ते हैं.
-तुलसी के पत्तों के साथ काली मिर्च को पानी में उबाल लें और पिएं. इससे इम्यून सस्टिम मजबूत होता है और यह एंटी बैक्टीरियल की तरह काम करता है.