शपथ लेने के तुरंत बाद आरसीपी सिंह और पारस को अपनी हैसियत का लगा अंदाजा, ग्रुप फोटो में सहयोगी दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष को नहीं मिली कुर्सी

शपथ लेने के तुरंत बाद आरसीपी सिंह और पारस को अपनी हैसियत का लगा अंदाजा, ग्रुप फोटो में सहयोगी दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष को नहीं मिली कुर्सी

PATNA : बुधवार की शाम मोदी मंत्रिमंडल का विस्तार किया गया। राष्ट्रपति भवन के दरबार हॉल में कुल 43 मंत्रियों ने शपथ ली। इनमें कई कैबिनेट तो कई राज्य मंत्री शामिल रहे। पहली बार केंद्रीय कैबिनेट में कई चेहरों को जगह मिली शपथ ग्रहण समारोह खत्म हुआ तो परंपरा के मुताबिक राष्ट्रपति के साथ प्रधानमंत्री और उनके कैबिनेट के अन्य सहयोगियों का ग्रुप फोटो कराया गया लेकिन मंत्रिमंडल में शामिल हुए जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह और एलजेपी के पशुपति कुमार पारस को इस दौरान अपनी हैसियत का अंदाजा लग गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने कैबिनेट में इन दोनों नेताओं को ना केवल मंत्री के तौर पर शामिल किया बल्कि यह दोनों सहयोगी दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष भी हैं। बावजूद इसके ना तो आरसीपी सिंह और ना ही पशुपति कुमार पारस को ग्रुप फोटो के लिए कुर्सी दी गई। 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार की रात राष्ट्रपति भवन में महामहिम के साथ अपने मंत्रिमंडल की तस्वीर साझा की। इस तस्वीर में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद उनकी पत्नी के अलावे, उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू, लोकसभा के अध्यक्ष ओम बिरला और खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सबसे आगे कुर्सी पर बैठे हुए हैं। इनके अलावे मोदी मंत्रिमंडल के वरिष्ठ सदस्य राजनाथ सिंह, अमित शाह, नितिन गडकरी, नरेंद्र सिंह तोमर, निर्मला सीतारमन को आगे की कतार में कुर्सी पर जगह मिली है। मंत्रिमंडल में पहली बार शामिल होने वाले असम के पूर्व मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल और महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री नारायण राणे के अलावे ज्योतिरादित्य सिंधिया भी आगे की कतार में कुर्सी पर बैठे लेकिन आरसीपी सिंह और पशुपति पारस को पीछे कतार में खड़ा कर दिया गया। एनडीए के स्वरूप और सम्मान को देखते हुए आरसीपी सिंह और पशुपति पारस को बैठने के लिए कुर्सी और आगे की कतार में जगह मिलनी चाहिए थी जो नहीं दी गई। 


आरसीपी सिंह जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं। पहली बार उन्हें मंत्रिमंडल में शामिल किया गया। सरकार ने उन्हें इस्पात मंत्रालय की जिम्मेदारी सौंपी है लेकिन शपथ ग्रहण के तुरंत बाद ग्रुप फोटो के दौरान आरसीपी सिंह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ठीक पीछे खड़े नजर आए जबकि पशुपति पारस तस्वीर में दाहिनी तरफ सबसे आखिर कतार में खड़े नजर आ रहे हैं। पारस से थोड़ी ही दूरी पर भूपेंद्र यादव खड़े हैं। आमतौर पर ऐसे ग्रुप फोटो के दौरान प्रोटोकॉल का पालन किया जाता है लेकिन मोदी मंत्रिमंडल की इस नई तस्वीर में ज्योतिरादित्य सिंधिया को किस प्रोटोकॉल के तहत आगे की कतार में कुर्सी मिली और सहयोगी दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष होने के बावजूद आरसीपी सिंह को खड़ा कराया गया यह अपने आप में बड़ा दिलचस्प है। संभव है इस तस्वीर को लेकर आगे सियासत तेज हो।