1st Bihar Published by: Updated Fri, 31 Jan 2020 07:42:21 PM IST
- फ़ोटो
DESK: अचानक पटाखा फैक्ट्री में कई धमाका हुआ. इसमें 5 लोगों की मौत हो गई है. मरने वाले में फैक्ट्री का मालिक भी शामिल है. यह घटना मेरठ के शामली में हुई है. हादसे के तुरंत बाद सीएम आदित्यनाथ योगी ने अधिकारियों को मृतकों के परिजनों को मदद करने का आदेश दिया है.
धमाके के बाद छत टूटा
धमाका इतना जोरदार था कि जिस मकान में यह फैक्ट्री चल रही थी उसका छत टूटकर गिर गया. घटना की सूचना मिलने के बाद राहत बचाव कार्य प्रशासन ने शुरू कर दिया है. ग्रामीणों ने बताया कि इस धमाके की आवाज एक किमी दूर तक सुनाई दी.
कई मजदूर कर रहे थे काम
हादसे के बारे में बताया जा रहा है कि कई मजदूर काम कर रहे थे. इस दौरान ही धमाका हुआ. इसके बाद एक के बाद एक धमाका होता रहा. बताया जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट की चिंगारी निकली और बारूद में आग पकड़ लिया और धमाकों का सिलसिला जारी हो गया. धमाके के बाद आसपास के लोग में दहशत का माहौल बना हुआ है. वही, पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.