सुपरस्टार शाहरुख खान की बहन का निधन, कैंसर से थीं पीड़ित

सुपरस्टार शाहरुख खान की बहन का निधन, कैंसर से थीं पीड़ित

DESK: बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान की चचेरी बहन का निधन हो गया है. लंबी बीमारी के बाद नूरजहां का निधन पाकिस्तान के पेशावर में हुआ है. नूरजहां कैंसर से पीड़ित थीं. बहन के निधन के बाद से शाहरुख के फैमिली में शोक की लहर है. 


ख़बरों के मुताबिक शाहरुख खान की चचेरी बहन नूरजहां 52 साल की थी. वो पेशावर के कायसा ख्वानी बाजार के करीब मोहल्ला शाह वली कताल इलाके में रहती थी. नूरजहां जिला और नगर पार्षद के रूप में काम करने के बाद राजनीति में सक्रिय थीं. पाकिस्‍तान की कई राजनीतिक हस्तियों से उनके अच्‍छे संबंध थे. 


शाहरुख खान के पिता और नूरजहां के पिता भाई थे. नूरजहां शाहरुख खान की चचेरी बहन थी. बहन के साथ शाहरूख के अच्छे संबंध थे. दोनों हमेशा फोन पर बात भी करते थे. बचपन में शाहरुख खान अपने माता-पिता के साथ अपनी बहन के घर पेशावर दो बार गए थे वहीं नूरजहां भी शाहरुख खान से मिलने उनके घर गई थीं.