PATNA: बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने तेजस्वी यादव पर हमला करते हुए कहा कि जिस आरजेडी की सरकार ने 15 साल में नौकरी छिना और वह अब 10 लाख लोगों को पहली कैबिनेट में नौकरी देने की बात कर रहे हैं. इससे अच्छा मजाक और क्या हो सकता है.
बिना जमीन का नहीं देते हैं नौकरी
शाहनवाज हुसैन ने कहा कि जो नौकरी देने का वादा कर रहे हैं वह लोग तो बिना जमीन लिखें नौकरी भी नहीं देते हैं. नौकरी पाने के लिए लोगों की रजिस्ट्री ऑफिस में भी भीड़ लगेगी और नौकरी के बदले जमीन लिखना पड़ेगा. शाहनवाज हुसैन ने कहा कि बिहार में एनडीए ने काम किया है और आगे भी कर दिखाएंगे. बिहार के लोगों का नीतीश कुमार पर भरोसा है. आंकड़ों के आधार पर भी आकलन किया जाएगा तो फर्क साफ दिखता है. इस चुनाव में काम अधिकतर वर्चुअल है. पहले की अपेक्षा बिहार में एनडीए और मजबूत हुई है. जेडीयू के साथ जीतन राम मांझी का गठबंधन भी हुआ है.
शाहनवाज हुसैन ने कहा कि तेजस्वी यादव पोस्टर से लालू प्रसाद को तो हटा ही दिए हैं. लेकिन तेजस्वी का बस चले तो लालू का लालटेन भी हटा देंगे. लालू के शासन काल में बिजली नहीं थी बच्चों को लालटेन की रोशनी में पढ़ना पड़ता था, लेकिन आज हर गांव में बिजली पहुंच गई है. शाहनवाज ने कहा कि बिहार में एनडीए और नीतीश कुमार भरोसे का नाम है. जनता का पीएम पर पूरा भरोसा है. जिस तरह से कोरोना संकट में बिहार सरकार ने काम किया और केंद्र सरकार ने लोगों के खाता में पैसा भेजा. अनाज मिला. उससे गरीबों का भरोसा सरकार पर बढ़ा है. जनता को लग रहा है कि उनकी चिंता करने वाली कोई सरकार है.