DESK: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प सोमवार को आगरा पहुंचे और ताजमहल को देखा. इस दौरान गाइड ने जब शाहजहां और मुमताज की लव स्टोरी सुनाई तो डोनाल्ड ट्रंप इमोशनल हो गए. पत्नी मेलानिया के साथ ताजमहल देखने गए थे.
जब शाहजहां की मौत के बारे में जाने तो हुए इमोशनल
गाइड नितिन के अनुसार ट्रंप को ताजमहल से जुड़ी कहानी के बारे में कोई जानकारी नहीं थी. जब वह मुमताज-शाहजहां की प्रेम कहानी और शाहजहां की मौत के बारे में जाना तो वे इमोशनल हो गए. गाइड ने बताया कि ताजमहल को दुनिया में प्यार का प्रतीक माना जाता है तो ट्रंप बोले में मैं भी आकर यहां पर बहुत खुश हूं.
ताजमहल की तारीफ
ट्रंप मेलानिया के साथ ताजमहल के कैंपस में करीब डेढ़ किमी तक घूमे. वह पत्नी के साथ हाथ मे हाथ डालकर घूम रहे थे. कई जगहों पर उन्होंने फोटो सेशन भी कराया. जो उनके लिए यादगार रहेगी. विजिटर बुक में ट्रंप ने लिख कि इमारत भारतकी समृद्ध संस्कृति का प्रतीक है और यह बहुत ही खूबसुरत है. इस दौरा उकी बेटी और दामाद भी थे.