1st Bihar Published by: Updated Sat, 18 Jan 2020 02:29:39 PM IST
- फ़ोटो
DESK : देश की रक्षा करते हुए शहीद होने वाले पिता को जब उसकी 3 महीने की बेटी ने मुखाग्नि दी तो पूरा गांव रो पड़ा. अपने बहादुर बेटे को एक नजर देखने के लिए लोगों की भीड़ जुट गई और सभी ने वंदे मातरम के नारे लगाए.
गुरुदासपुर के सिद्धपुर के रहने वाले शहीद रणजीत सिंह जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा के उरी सेक्टर में तैनात थे. हाल ही में जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा के आए बर्फीले तूफान की चपेट में आकर वे शहीद हो गए. शुक्रवार को उनका पार्थिव शरीर सिद्धपुर गांव पहुंचा तो शहीद को देखने के लिए पूरा गांव उमड़ पड़ा.
रणजीत सिंह के पार्थिव शरीर को उनकी तीन महीने की बेटी के हाथों मुखाग्नि दिलवाई गई. जब बच्ची को उसके दादा ने गोद में लेकर पिता की चिता को मुखाग्नि दिलाई तो वहां उपस्थित सभी लोग रो पड़े. जिस मासूम को अपना भी कुछ पता नहीं उसने अपने पिता के चिता को मुखाग्नि दी.इस मौके पर शहीद के पिता ने कहा कि उन्हें अपने बेटे की शहादत पर गर्व है.