शहीद कर्नल संतोष बाबू की पत्नी बनी डिप्टी कलक्टर, आज CM घर जाकर सौपेंगे 5 करोड़ का चेक

शहीद कर्नल संतोष बाबू की पत्नी बनी डिप्टी कलक्टर, आज CM घर जाकर सौपेंगे 5 करोड़ का चेक

DESK : गलवान घाटी में शहीद हुए बिहार रेजिमेंट के जवान कर्नल संतोष बाबू की पत्नी को तेलंगाना सरकार ने डिप्टी कलक्टर नियुक्त किया है. तेलंगाना के सीएम चंद्रशेखर राव ने इस बात की घोषणा  की. कर्नल संतोष की पत्नी को सूर्यपेट जिले का डिप्टी कलक्टर बनाया है.

बता दें कि तेलंगाना के सीएम ने शहीद के परिजनों को पांच करोड़ रुपये देने का भी ऐलान किया है. इसके साथ ही शहीद के परिजनों को 600 गज जमीन भी दिया जाएगा. संतोष 16 बिहार रेजिमेंट में थे और पिछले डेढ़ साल से भारत-चीन सीमा पर तैनात थे.

 कमांडिंग ऑफिसर संतोष बाबू तेलंगाना के सूर्यपेट जिले के रहने वाले थे. संतोष अपने पीछे पत्नी, नौ साल की बेटी और चार साल के बेटे को छोड़कर गए हैं. बता दें कि 15 जून को चीन के साथ भारतीय सैनिकों की गलवान घाटी में हुई हिंसक झड़प में 20 जवान शहीद हुए थे.