SAMASTIPUR : भारत चीन सीमा पर शहीद हुए समस्तीपुर के जवान अमन कुमार का पार्थिव शरीर आज उनके पैतृक गांव समस्तीपुर के मोहिउद्दीननगर प्रखंड अंतर्गत सुल्तानपुर पंहुचा. जैसे ही उनके पैतृक आवास पर उनके पार्थिव शरीर को लेकर सेना के जवान पहुंचे शहीद अमन को श्रद्धांजलि देने के लिए जन सैलाब उमड़ पड़ा. इसके बाद सबने अपने लाल की नम आंखों से अंतिम विदाई दी.
शहीद जवान अमन कुमार (24) को श्रद्धांजलि देने के लिए गांव ही नहीं बल्की दूर-दूर से लोग पहुंचे हुए थे. अंतिम विदाई देते हुए वहां मौजूद सभी की आखें नम थी पर अपने लाल के सर्वोच्य बलिदान पर गर्व भी था. शहीद के परिजन और गांव वाले सुबह से ही अपने शहीद बेटे के पार्थिव शरीर का इंतजार कर रहे थे.
बता दें कि, लद्दाख के गलवान घटी में भारत चीन सीमा पर हिंसक झड़प मे भारत के 20 जवान शहीद हुए थे. इन 20 जवानों में से बिहार के 5 जवान शहीद हुए हैं. इन जवानों ने बहादुरी से लड़ते हुए चीन के 43 जवानों को मार गिराया था. जैसे ही शहीद का पार्थिव शरीर उनके पैतृक गांव पंहुचा वहां मौजूद जनसमूह ने अमन कुमार अमर रहे के नारे लगने लगा. लोगों ने तिरंगा झंडा हाथों में लेकर भारत माता की जयकार करते हुए शहीद अमन अमर रहे”, “जब तक सूरज चांद रहेगा, अमन तेरा नाम रहेगा” के नारे गूंज उठा.