शाहीन बाग में धारा 144 लागू, इलाके में भारी संख्या में सुरक्षाबल तैनात

शाहीन बाग में धारा 144 लागू, इलाके में भारी संख्या में सुरक्षाबल तैनात

DELHI : राजधानी दिल्ली के शाहीन बाग इलाके में धारा 144 लगा दी गई है. इलाके में भारी संख्या में सुरक्षाबल को तैनात किया गया है. प्रदर्शन स्थल की ओर आने वाली सड़कों पर भी निगरानी पुलिस रख रही है. पुलिस ने चेतावनी दी है कि यहां किसी भी तरह का प्रदर्शन करने वाले लोगों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जाएगी. 


शाहीन बाग में 15 दिसंबर से नागरिकता कानून के विरोध में लोग धरने पर बैठे हैं. इस वजह से पिछले ढाई महीने से दिल्ली और नोएडा को जोड़ने वाली कालिंदी कुंज रोड बंद है. धरने पर महिलाएं बैठी हैं और नागरिकता कानून को हटाने की मांग कर रही हैं. दिल्ली पुलिस ने प्रदर्शनस्थल के आसपास सुरक्षा व्यवस्था तेज कर दी है. प्रदर्शनस्थल के पास धीरे-धीरे बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों को तैनात किया जा रहा है. पुलिस सब पर कड़ी नजर रख रही है.



प्रदर्शनकारी नागरिकता संशोधन कानून को वापस लेने या इसमें मुसलमानों को शामिल करने की मांग पर अड़े हुए हैं. इस प्रदर्शन की वजह से तीन राज्य दिल्ली, हरियाणा और यूपी सीधे-सीधे प्रभावित हो रहे हैं. संयुक्त कमिश्नर डीसी श्रीवास्तव भी शाहीनबाग में मौजूद हैं. उन्होंने कहा कि सुरक्षा के मद्देनजर यहां भारी संख्या में पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है. हमारा मकसद कानून व्यवस्था बनाए रखना और किसी भी तरह की अप्रत्याशित घटना को रोकना है. दरअसल पुलिस ने यह फैसला ऐतिहातन लिया है.