MUMBAI: कोरोना संकट के बीच बॉलीवुड के बड़े कलाकार मदद के लिए आगे आ रहे हैं. बॉलवीड एक्टर शाहरूख खान ने महाराष्ट्र सरकार को 25 हजार पीपीई किट दिए है.
स्वास्थ्य मंत्री ने जताया आभार
किट मुहैया कराने के बाद महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने कहा कि स्वास्थ्यकर्मियों के लिए 25,000 व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरण (पीपीई) मुहैया कराने के लिए बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान को मैं धन्यवाद देता हूं. इस संकट की घड़ी में सबको मदद के लिए आगे आना चाहिए.
इससे पहले भी कर चुके हैं मदद, ऑफिस भी दिया
शाहरूख इससे पहले भी सरकार को मदद कर चुके हैं. मुंबई में स्थिति अपने चार मंजिला कार्यालय को सरकार को कोरोना मरीजों के लिए दिया है. इसके अलावे शाहरूख की अलग-अलग कंपनियों भी महाराष्ट्र, दिल्ली और पश्चिम बंगाल सरकार को आर्थिक मदद कर चुकी है. बता दें कि इससे पहले अक्षय कुमार ने भी पीएम राहत कोष में 25 करोड़ रुपए दिया था. सलमान खान ने बॉलीवुड के 25 हजार मजदूरों के खाते में 6-6 हजार रुपए जमा किए थे. इसके अलावे राशन भी दिया था.