मुजफ्फरपुर: पशु व्यवसायी से लूट का आरोपी 24 घंटे में गिरफ्तार, कैश भी बरामद सरैया बाजार से अयोध्या के लिए 17वां जत्था रवाना, अजय सिंह का हुआ जोरदार स्वागत Bihar News: ‘परिवार बचाओ, संपत्ति बचाओ यात्रा पर निकले हैं तेजस्वी’ रोहित कुमार सिंह का बड़ा हमला Bihar News: ‘परिवार बचाओ, संपत्ति बचाओ यात्रा पर निकले हैं तेजस्वी’ रोहित कुमार सिंह का बड़ा हमला बड़हरा में माई-बहन सम्मान योजना को मिला जबरदस्त समर्थन, 50 हज़ार से अधिक फॉर्म जमा Traffic Challan: माफ होंगे 12.93 लाख गाड़ियों के चालान, वाहन मालिकों को मिली बड़ी राहत Traffic Challan: माफ होंगे 12.93 लाख गाड़ियों के चालान, वाहन मालिकों को मिली बड़ी राहत Bihar Politics: बिहार में विधायकों की कथित खरीद-फरोख्त का मामला, BJP एमएलए से EOU ने तीन घंटे तक की पूछताछ; अब JDU विधायक की बारी Bihar Politics: बिहार में विधायकों की कथित खरीद-फरोख्त का मामला, BJP एमएलए से EOU ने तीन घंटे तक की पूछताछ; अब JDU विधायक की बारी मोतिहारी के इन सरकारी स्कूलों में 'चवन्नी' का काम नहीं और BSEIDC से करोड़ों की अवैध निकासी ! खुलासे के बाद भी भुगतान को लेकर 'पटना' भेजी जा रही सैकड़ों फाइल
1st Bihar Published by: Updated Sat, 16 Jan 2021 03:53:21 PM IST
- फ़ोटो
PATNA: केंद्रीय कैबिनेट मंत्री रह चुके सैयद शाहनवाज हुसैन को बीजेपी ने इनाम दे दिया है. पार्टी ने उन्हें बिहार विधान परिषद के उप चुनाव में उम्मीदवार बना दिया है. बीजेपी की ओर से अधिसूचना जारी कर दी गयी है. बिहार में विधान परिषद की दो सीटों के लिए उप चुनाव हो रहे हैं. इनमें से एक सीट पर शाहनवाज को उम्मीदवार बनाया गया है, दूसरी सीट पर बीजेपी ने पत्ते नहीं खोले हैं.
शाहनवाज को कैसा इनाम
बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद शाहनवाज हुसैन दो दफे सांसद रहने के साथ ही केंद्र में कैबिनेट मंत्री रह चुके हैं. वाजपेयी सरकार में उन्हें कैबिनेट मंत्री का पद मिला था. लेकिन नरेंद्र मोदी के सत्ता में आने के बाद वे अलग थलग पड़े थे. पार्टी ने उन्हें हालिया दिनों में काम पर लगाया था. जम्मू-कश्मीर में हुए डीडीसी चुनाव में शाहनवाज हुसैन को चुनाव अभियान का सह प्रभारी बनाया गया था. इस चुनाव में बीजेपी ने संतोषजनक प्रदर्शन किया था. इसके बाद ये अंदाजा लगाया जा रहा था कि उन्हें पार्टी की ओर से इनाम दिया जा सकता है.
लेकिन सियासी हलके में ये सवाल उठ रहा है कि शाहनवाज हुसैन को कैसा इनाम दिया गया है. पार्टी ने उनका डिमोशन कर दिल्ली से पटना भेज दिया. दो-दो दफे सांसद और केंद्रीय कैबिनेट मंत्री रह चुके अपने राष्ट्रीय प्रवक्ता को पार्टी ने बिहार में एमएलसी बना दिया. दिलचस्प बात ये भी है कि एमएलसी के ऐसे में उपचुनाव में उन्हें प्रत्याशी बनाया गया है जिसका कार्यकाल बेहद कम है. बिहार में बीजेपी के दो विधान पार्षदों की सीट खाली हुई है. विनोद नारायण झा के विधायक चुने जाने के कारण तो सुशील मोदी के सांसद बनने के कारण दोनों की विधान परिषद की सीटों पर उप चुनाव हो रहा है. इनमें से एक का कार्यकाल डेढ़ साल तो दूसरे का साढ़े तीन साल है. हालांकि पार्टी ने ये भी क्लीयर नहीं किया है कि शाहनवाज को डेढ साल वाली सीट मिल रही है या साढ़े तीन साल वाली.
बीजेपी ने एक सीट सहयोगी के लिए छोड़ी
बिहार में विधान परिषद की जिन दो सीटों के लिए उप चुनाव हो रहे हैं वे दोनों बीजेपी की सीट हैं. लेकिन बीजेपी ने सिर्फ एक सीट पर उम्मीदवार घोषित किया है. ऐसे में चर्चा ये है कि मुकेश सहनी के लिए दूसरी सीट छोड़ी गयी है. मुकेश सहनी को चुनाव के पहले विधान परिषद की सीट देने का वादा किया गया था. मुकेश सहनी इस उम्मीद में थे कि राज्यपाल कोटे से उन्हें 6 साल के लिए एमएलसी बनाया जायेगा लेकिन जानकार बता रहे हैं कि उन्हें विधान परिषद उप चुनाव वाली सीट दी गयी है.