PATNA : इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है दिल्ली सुप्रीम कोर्ट से जहां बाहुबली शहाबुद्दीन ने सुप्रीम कोर्ट से जेल में अंदर घूमने की इजाजत मांगी है. सुप्रीम कोर्ट में अर्जी लगाते हुए शहाबुद्दीन ने जानकारी दी है कि उनको जेल में अलग से बंद रखा जाता है. याचिका के मुताबिक शहाबुद्दीन ने अपील की है कि उन्हें एकांत कारावास से निकालकर आम कैदियों की तरह रखा जाए.
इस मामले में कोर्ट ने सरकार से जवाब मांगा है. कोर्ट ने कहा कि अगर किसी कैदी से दूसरे कैदी को खतरा है. ये तय करना हमारा काम नहीं है. आरजेडी के पूर्व सांसद शहाबुद्दीन पर तकरीबन 45 आपराधिक मामले दर्ज हैं, जिनमें से तकरीबन 10 में वह दोषी करार दिया जा चुका है. इससे पहले भी अप्रैल 2018 में शहाबुद्दीन ने कोर्ट में याचिका दायर कर कहा था कि उनको तिहाड़ जेल के ऐसे हिस्से में रखा गया है जहां रोशनी नहीं आती है और न ही पर्याप्त हवा है. मैं एकांत कारावास में बंद हूं.
शहाबुद्दीन ने अपील की है कि उन्हें एकांत कारावास से निकालकर आम कैदियों की तरह रखा जाए. मर्डर के आरोपी शहाबुद्दीन को बिहार के सीवान जेल से तिहाड़ जेल शिफ्ट किया गया था. बता दें की इससे पहले शहाबुद्दीन ने तिहाड़ जेल में बंद करने और भरपेट भोजन न देने संबंधी याचिका हाईकोर्ट में दाखिल किया था.