शहाबुद्दीन का शार्प शूटर दिल्ली से गिरफ्तार, रईस खान के काफिले पर AK47 से बरसाई थी गोलियां

शहाबुद्दीन का शार्प शूटर दिल्ली से गिरफ्तार, रईस खान के काफिले पर AK47 से बरसाई थी गोलियां

DESK: इस वक्त की बड़ी खबर देश की राजधानी दिल्ली से आ रही है, जहां दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने सीवान के पूर्व सांसद शहाबुद्दीन के शार्प शूटर आजाद अली को गिरफ्तार किया है। पुलिस की टीम ने आजाद अली को राजघाट इलाके से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आजाद अली के पास से पुलिस ने एक पिस्टल और तीन गोलियां बरामद किया है।


गिरफ्तार आजाद अली हत्या, हत्या की कोशिश, आर्म्स एक्ट, डकैती, अपहरण और मारपीट समेत आधा दर्ज मामलों में वांछित था और लंबे समय से फरार चल रहा था। बताया जा रहा है कि शहाबुद्दीन का शार्प शूटर आजाद अली पिछले एक महीने से दिल्ली-एनसीआर में रह रहा था। गुप्त सूचना के आधार पर दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने उसे राजघाट इलाके से धर दबोचा।


आजाद अली पर आरोप है कि बिहार विधान परिषद चुनाव के दौरान उसने अपने साथियों के साथ मिलकर प्रत्याशी रईस खान और उनके लोगों को AK47 से अंधाधुंध फायरिंग की थी। जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई थी जबकि कई लोग घायल हो गए थे। इस मामले में शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा को भी नामजद किया गया था।