PATNA : बीजेपी नेता और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के मिशन बंगाल को लेकर सियासत गरमा गई है. शाह के बंगाल दौरे के बीच पहली बार ममता बनर्जी के सलाहकार और चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने अपनी चुप्पी तोड़ी है. बिहार चुनाव नतीजों के बाद नीतीश कुमार को मनोनीत मुख्यमंत्री बताने वाले प्रशांत किशोर ने अब बंगाल चुनाव को लेकर बड़ा दावा किया है.
प्रशांत किशोर ने कहा है कि बीजेपी की तरफ से पश्चिम बंगाल में मीडिया मैनेजमेंट का खेल खेला जा रहा है. बीजेपी को सपोर्ट करने वाली मीडिया सच्चाई से दूर रिपोर्टिंग कर रही है, जबकि हकीकत यह है कि पश्चिम बंगाल में बीजेपी डबल डिजिट को क्रॉस करने में संघर्ष करती दिखेगी. प्रशांत किशोर ने बीजेपी को लेकर यह ट्वीट करते हुए दावा किया है कि अगर भारतीय जनता पार्टी इससे बेहतर प्रदर्शन करेगी तो वह ट्वीटर की दुनिया को छोड़ देंगे.
प्रशांत किशोर ने कहा है कि जिन लोगों को उनकी बात पर भरोसा नहीं है वह उनका ट्वीट सेव करके रख सकते हैं प्रशांत किशोर पश्चिम बंगाल चुनाव में तृणमूल कांग्रेस के लिए रणनीति बना रहे हैं हालांकि तृणमूल का साथ छोड़ने वाले नेताओं ने पिछले दिनों प्रशांत किशोर की कार्यशैली पर भी सवाल खड़े किए थे तृणमूल के बाकी नेताओं का आरोप है कि प्रशांत किशोर ममता बनर्जी को पूरी तरह से हाईजैक कर चुके हैं और पार्टी में अभिषेक बनर्जी के साथ साथ केवल प्रशांत किशोर की चल रही है