ब्रेकिंग न्यूज़

BIHAR: आर्थिक तंगी और ग्रुप लोन के बोझ के चलते महिला ने उठा लिया बड़ा कदम, बेटे और बेटी के साथ गले में लगाया फंदा, मौके पर ही मां-बेटी की मौत BIHAR: बच्चों से काम करवाने वाले हो जाए सावधान, पकड़े जाने पर 2 साल की सजा BIHAR: बच्चों से काम करवाने वाले हो जाए सावधान, पकड़े जाने पर 2 साल की सजा देवरिया से सुल्तानगंज जा रहे कांवरियों की गाड़ी को टैंकर ने मारी टक्कर, दो की हालत गंभीर खगड़िया में बड़ा हादसा: नहाने के दौरान चार स्कूली बच्चे गहरे पानी में डूबे, रेस्क्यू जारी छपरा: गंगा में डूबने से 3 की मौत, सावन सोमवारी के दिन कलश विसर्जन के दौरान हादसा Bihar News: बिहार में ग्रामीण टोला संपर्क निश्चय योजना के तहत बनी 3968 किमी से अधिक सड़कें, 29 जिलों में शत-प्रतिशत काम पूरा Bihar News: बिहार में ग्रामीण टोला संपर्क निश्चय योजना के तहत बनी 3968 किमी से अधिक सड़कें, 29 जिलों में शत-प्रतिशत काम पूरा Bihar Politics: उपेन्द्र कुशवाहा ने नीतीश सरकार की कार्यशैली पर उठाए सवाल, बोले- सरकार के खिलाफ मिल रही शिकायतें Bihar Politics: उपेन्द्र कुशवाहा ने नीतीश सरकार की कार्यशैली पर उठाए सवाल, बोले- सरकार के खिलाफ मिल रही शिकायतें

शादीशुदा औरत पड़ोसी के साथ हो गईं फरार, घंटों करती थी फोन पर बात पर पति था अंजान

1st Bihar Published by: Updated Thu, 16 Dec 2021 05:53:20 PM IST

 शादीशुदा औरत पड़ोसी के साथ हो गईं फरार, घंटों करती थी फोन पर बात पर पति था अंजान

- फ़ोटो

DESK: कहते हैं कि प्यार अंधा होता है, जब प्यार किसी को हो जाता है कि तब उसे कुछ भी दिखाई नहीं देता है। क्या सही है क्या गलत यह भी लोग भूल जाते हैं। ऐसा ही एक मामला बिहार के वैशाली जिले में सामने आया है। हाजीपुर सदर थाना क्षेत्र की इस घटना से परिवार के लोग भी सकते में हैं। उन्हें इस बात की जरा भी भनक नहीं थी कि पड़ोस में रहने वाला शख्स ऐसा काम करेगा। 


दरअसल एक महिला अपने पड़ोसी के साथ फरार हो गयी है। महिला के पति विपिन सहनी और घर के अन्य सदस्यों ने सितबिया देवी की  काफी खोजबीन की लेकिन उसका पता नहीं चल सका। तभी यह बात सामने आई कि महिला अपने पड़ोस में रहने वाले युवक ज्योति से अक्सर छिपकर बातें किया करती थी। घंटों वह फोन पर लगी रहती थी लेकिन किसी को इस बात पर शक नहीं हुआ और ना इसकी भनक तक ही उन्हें थी।


दोनों के बीच प्यार का बुखार ऐसा चढ़ा की और इस हद तक पहुंच गया कि घर छोड़कर फरार दोनों हो गये। इसकी जानकारी जब इलाके के लोगों को हुई तब वे भी हैरान रह गये। पत्नी की खोजबीन में जुटे पति को जब इस बात की जानकारी हुई तो वह पड़ोसी के घर पर जा पहुंचा जहां ज्योति कुमार के परिजनों ने उसकी पिटाई कर दी और उसे घर से भगा दिया। 


जिसके बाद महिला के पति ने अपने पड़ोसी ज्योति कुमार, उसके पिता सुरेश सहनी, भाई संजीत सहनी और ज्योति की मां के खिलाफ सदर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी। मामला थाने में आने के बाद हरकत में आई पुलिस ने इसकी छानबीन शुरू कर दी। पुलिस जब पड़ोसी ज्योति कुमार के घर पर पहुंची तब देखा की सभी आरोपी घर से फरार हैं। 


बताया जाता है कि सदर थाना क्षेत्र के थाथन बुजुर्ग गांव निवासी विपिन सहनी की पत्नी सितबिया देवी परिवार वालों को बिना कुछ बताए ही घर से गायब हो गई। सितबिया देवी के अचानक गायब होने के बाद घरवालों ने उसकी काफी खोजबीन की लेकिन कही पता नहीं चल सका। लेकिन इस दौरान एक बात जरूर पता चला कि वह हमेशा पास में रहने वाले ज्योति से घंटों बातचीत किया करती थी और उसी के साथ फरार हो गई है। फिलहाल पुलिस इस मामले की छानबीन में जुटी है। परिजन आरोपियों पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।