1st Bihar Published by: Updated Wed, 24 Jun 2020 10:49:24 AM IST
- फ़ोटो
WEST CHAMPARAN : शादी के 16 दिन बाद ही नयी नवेली दुल्हन अपने ससुराल से प्रेमी के साथ फरार हो गई. वहीं कुछ दिन बाद ही दुल्हन और उसके प्रेमिका ने जहर खाकर जान देने की कोशिश की है. जिसके बाद दोनों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां दोनों की हालत नाजुक बनी हुई है.
मामला बेतिया के गौनाहा का है. अस्पताल में भर्ती कराए जाने के बाद मेडिकल कॉलेज प्रशासन ने इसकी सूचना पुलिस को दी है. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंच जांच में जुट गई है. पुलिस प्रेमी युगल का बयान लेने की तैयारी कर रही है.
बताया जाता है कि जिस युवति ने जहर खाय है उसकी शादी बीते 31 मई को शिकारपुर थाना क्षेत्र के एक युवक के साथ हुई थी. लेकिन युवति शादी के 16 दिन बाद ही 15 जून को अपने ससुराल से प्रेमी के साथ भाग गई. इसके बाद ससुराल वालों ने शिकारपुर थाने में गौनाहा के जम्हौली निवासी दीपक साह व विजय लोहार पर प्राथमिकी कराई थी. वहीं युवती ने मंगलवार को दीपक के साथ जहर खा लिया, जिसके बाद दोनों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. ग्रामीणों ने बताया कि दोनों सोमवार की रात दीपक के घर पहुंचे थे जहां परिजनों से बकझक हुई थी और मंगलवार को जहर खा ली.