BIHAR CRIME : बिहार में सनसनीखेज वारदात, 15 गोलियां मार उतारा मौत के घाट; मचा हडकंप

BIHAR CRIME : बिहार में सनसनीखेज वारदात, 15 गोलियां मार उतारा मौत के घाट; मचा हडकंप

ARA : बिहार में अपराधियों का तांडव लगातार जारी है। राज्य के अंदर कहीं न कहीं हत्या, लूट, छिनतई और गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया जा रहा है। इसी कड़ी में अब एक ताजा मामला भोजपुर से निकलकर सामने आ रहा है। जहां गोलियों से भून कर एक शख्स की हत्या कर दी है। बताया जा रहा है कि अपराधियों ने 15 गोलियां मारी हैं। 


जानकारी के अनुसार, भोजपुर जिले के कृष्णगढ़ थाना क्षेत्र के उदयभानपुर गांव में अपराधियों ने गोली मार कर एक व्यक्ति की हत्या कर दी है। 32 वर्षीय मृतक स्थानीय गांव निवासी विजय शंकर सिंह थे। अपराधियों ने करीब 15 गोली मारी है। विजय शंकर सिंह स्थानीय गांव के निवासी थे और उनकी हत्या से इलाके में सनसनी फैल गई है। पुलिस ने घटना स्थल से एक पिस्टल और गोली का खोखा बरामद किया है।


इधर, पुलिस ने घटना स्थल से एक पिस्टल और गोली का खोखा बरामद किया है। फिलहाल पुलिस इस मामले की छानबीन कर रही है। इस वारदात के कारणों का अभी तक पता नहीं चल सका है, लेकिन पुलिस मामले की गहन छानबीन कर रही है। घटनास्थल पर मौजूद सुरागों के आधार पर अपराधियों की तलाश जारी है। पुलिस इस हत्या के पीछे के कारण का खुलासा करने के लिए तमाम पहलुओं की जांच कर रही है।