सेना के जवानों के लिए 89 मोबाइल ऐप बैन, फेसबुक भी नहीं कर सकते इस्तेमाल

सेना के जवानों के लिए 89 मोबाइल ऐप बैन, फेसबुक भी नहीं कर सकते इस्तेमाल

DESK: सेना के जवानों के लिए 89 मोबाइल ऐप को बैन कर दिया गया है. अब जवान इसका इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं. यही नहीं अगर उनके मोबाइल में बैन ऐप पहले से है तो इसको 15 जुलाई तक डिलिट करना होगा. इस सूची में 59 चीनी ऐप भी शामिल है जिसको कुछ दिन पहले ही बैन किया गया था. 

इसके बारे में बताया गया है कि इन ऐप के कारण ही सूचना लीक हो रही थी. आगे इस तरह की कोई लीक की घटना नहीं हो इसको लेकर जवानों को स्मार्टफोन पर 89 ऐप को हटाने का आदेश दिया गया है. जवान सिर्फ वॉट्सऐप, टेलीग्रीम, सिग्नल, यू-ट्यूब और ट्विटर जैसे महत्वपूर्ण मोबाइल ऐप इस्तेमाल कर सकते हैं. लेकिन वह अपना सेना का बैंकग्राउंड के बारे में बता नहीं सकते हैं. 

फेसबुक, टिक टॉप समेत 89 बैन

जिन मोबाइल ऐप को बैन किया गया है उसमें फेसबुक, पबजी, टिक-टॉक, क्लब फैक्ट्री, न्यूज डॉग, ब्यूटी प्लस, कैम स्कैनर, काउच सर्फिंग, जूम, यूसी ब्राउजर, आईएमओ, लाइकी, इंस्टाग्राम, ट्रू-कॉलर और समेत 89 ऐप है. बता दें कि कुछ दिन पहले ही केंद्र सरकार ने आईटी एक्ट के 69 ए सेक्शन के तहत इन 59 चीनी ऐप पर प्रतिबंध लगाने का फैसला किया था.  सरकार को इन ऐप के गलत इस्तेमाल को लेकर कई शिकायतें भी मिल रही थी. जिसके बाद 59 चीनी एप देश में बैन हो गया.