1st Bihar Published by: Updated Wed, 15 Jun 2022 10:02:33 AM IST
- फ़ोटो
BUXAR: बड़ी खबर बक्सर से आ रही है, जहां सेना की तैयारी करनेवालो अभ्यर्थियों ने रेलवे ट्रैक जाम कर प्रदर्शन शुरू कर दिया है। अभ्यर्थियों ने सेना बहाली में टीओटी हटाने की मांग को लेकर प्रदर्शन शुरू किया है। आपको बता दें कि काफी संख्या में अभ्यर्थी रेलवे ट्रैक पर पहुंचे हुए हैं और सेना बहाली में टीओटी हटाने की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं।
सूचना पाकर रेलवे पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और अभ्यर्थियों को समझाने बुझाने में जुटी हुई है। हालांकि ये अभ्यर्थी किसी की बात सुनने को तैयार नहीं हैं और लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं। इस दौरान इन्होंने रेल रोक दिया है, जिससे आने जाने वाले यात्रियों को भी परेशानियां झेलनी पड़ रही है।
प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों का कहना है कि नेता हो या विधायक, सभी को 5 साल का समय मिलता है, हमारा 4 साल में क्या होगा। हमारे पास पेंशन की भी सुविधा नहीं है। 4 साल बाद हम रोड पर आ जाएंगे। उनका कहना है कि सेना बहाली में टीओटी हटाया जाए।