सेल्फी के चक्कर में युवक ने गवाई जान, पैर फिसलने के बाद गहरे पानी में डूबने से हुई मौत

 सेल्फी के चक्कर में युवक ने गवाई जान, पैर फिसलने के बाद गहरे पानी में डूबने से हुई मौत

BANKA: एक युवक को सेल्फी लेना काफी महंगा पड़ गया। सेल्फी लेने के चक्कर में उसकी मौत हो गयी। घटना के संबंध में बताया जाता है कि अमरपुर थाना क्षेत्र के जमुआ गांव निवासी 24 वर्षीय युवक अभिमन्यु कुमार शनिवार की मौत सेल्फी के चक्कर में हो गयी।


गांव के पास ही जेठौर मंदिर में अभिमन्यु अपने परिवार के दो बच्चों के साथ पूजा करने गया था। पूजा करने के बाद पास ही के घोघा बीयर में सेल्फी लेने लगा। सेल्फी लेने के दौरान उसका पैर फिसल गया और वह गहरे पानी में जा डूबा। 


बच्चे की रोने की आवाज सुनकर लोग दौड़े और पानी में डूब रही एक बच्ची को बाहर निकाला। जबकि युवक को बचा पाने में सफलता नहीं मिली। लोगों ने उसकी काफी खोजबीन की लेकिन पता नहीं चल सका। घटना की सूचना मिलने के बाद युवक के पिता श्रीकृष्ण सिंह सहित जमुआ गांव के लोग घोघा बियर पहुंचे। उन्होंने भी काफी खोजबीन की तब जाकर काफी मशक्कत के बाद युवक को पानी से बाहर निकाला गया जिसके बाद अमरपुर रेफरल अस्पताल ले जाया गया। 


जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। स्थानीय लोगों ने बताया कि अभिमन्यु अपने दोनों भांजी को लेकर जेठौर मंदिर पूजा करने गए थे। जहां सेल्फी लेने के क्रम में घोघा बियर के गहरे पानी में गिर जाने से उनकी मौत हो गई। जबकि लोगों की मदद से दोनों बच्चियों को बचा लिया गया है। दोनों बच्चियां फिलहाल ठीक है। इधर मौत के खबर सुनने के बाद गांव और परिवार में मातम का माहौल है। वही परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। गांव के लोगों ने बताया कि अभिमन्यु बांका में ही एक प्राइवेेट मोबाइल कंपनी में काम करता था। इस घटना से परिजनों के बीच कोहराम मचा हुआ है।