MOTIHARI: अपनी प्रगति यात्रा के दूसरे दिन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पूर्वी चंपारण के केसरिया पहुंचे, जहां उन्होंने 201 करोड़ रुपए की विभिन्न योजनाओं की सौगात दी। सीएम के दौरे को लेकर जिले के लोगों में काफी खुशी है।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार प्रगति यात्रा के दौरान विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। इस दौरान उन्होंने सुंदरापुर पंचायत में बने हाई स्कूल खेल मैदान, तालाब, कुआं का भी उद्घाटन किया। साथ ही जीविका दीदियों से भी सीएम ने मुलाकात की और उनसे बातचीत कर उन्हे आर्थिक रूप से मदद देने आश्वासन दिया।
जीविका दीदियों ने कहा कि सीएम नीतीश कुमार ने हमें मदद करने का आश्वासन दिया है और हमारे काम से मुख्यमंत्री काफी खुश हैं। हम सब अब आर्थिक रूप से और बेहतर हो गए हैं और अपने पैरों पर खड़े हो गए हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जो हमारे लिए काम किया है, उससे हमारे परिवार और हमारी आर्थिक उन्नति हुई है।
पूर्वी चंपारण के केसरिया के सुंदरपुर गांव एवं सुगौली के सुगांव में कार्यक्रम में हिस्सा लेने के बाद सीएम नीतीश ने मोतिहारी में कचहरी रेलवे गुमटी पर बने रेल ओवर ब्रिज पर फीता काटकर ब्रिज को आम लोगों को समर्पित किया। इस पुल का निर्माण बिहार राज्य पुल निर्माण निगम के द्वारा 29 करोड़ 95 लाख रुपये के लागत से किया गया है।