सर्च ऑपरेशन के दौरान जंगल से 2 क्विंटल विस्फोटक हुआ बरामद, नक्सलियों की बड़ी साजिश हुई नाकाम

सर्च ऑपरेशन के दौरान जंगल से 2 क्विंटल विस्फोटक हुआ बरामद, नक्सलियों की बड़ी साजिश हुई नाकाम

JAMUI: चंद्रमंडीह, सिमुलतला पुलिस और एसएसबी की संयुक्त कार्रवाई में भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद हुआ। चंद्रमंडीह के घने जंगलों में चलाए गए सर्च ऑपरेशन में 2 क्विंटल विस्फोटक बरामद किया गया है।  चोफला पंचायत के खोरी जंगल में यह विस्फोटक नक्सलियों के द्वारा जमीन के अंदर छिपाकर रखा गया था। जिसे बरामद कर नक्सलियों की बड़ी साजिश को नाकाम किया गया।   

भारी मात्रा में बरामद हुए विस्फोटक को नक्सलियों ने खोरी जंगल में जमीन के अंदर छिपाकर रखा था जिसकी सूचना मिलते ही कार्रवाई की गई और पूरे जंगल में सर्च ऑपरेशन चलाया गया। सुरक्षा बलों ने जमीन की खुदाई की जहां चार ड्रम छिपाकर रखे गये विस्फोटक को बरामद किया गया। जिसमें करीब दो क्विंटल विस्फोटक होने का अनुमान लगाया जा रहा है। बताया जाता है कि सुरक्षाबलों को निशाना बनाने की नीयत से नक्सलियों द्वारा इसे जमीन के अंदर छिपाकर रखा गया था।