स्कूलों की लचर व्यवस्था को देख बिफरे KK पाठक, DEO-BEO समेत 4 HM का वेतन रोका, BPSC पास जूनियर टीचर को सौंपा स्कूल का प्रभार

स्कूलों की लचर व्यवस्था को देख बिफरे KK पाठक, DEO-BEO समेत 4 HM का वेतन रोका, BPSC पास जूनियर टीचर को सौंपा स्कूल का प्रभार

NAWADA: शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव लगातार स्कूलों का निरीक्षण कर रहे हैं। आज वे नवादा पहुंचे थे जहां कई स्कूलों का उन्होंने औचक निरीक्षण किया। इस दौरान स्कूलों की लचर व्यवस्था को देख वे गुस्सा हो गये। उन्होंने नवादा डीईओ  और वारिसलीगंज के बीईओ का वेतन रोकने का निर्देश दिया। 


वही 4 स्कूलों के हेडमास्टर का भी वेतन उन्होंने रोक दिया। केके पाठक की इस कार्रवाई से हड़कंप मचा हुआ है। केके पाठक ने हेडमास्टर को स्कूल में मूलभूत संसाधनों की कमी को दूर करते हुए शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार लाने का निर्देश दिया। वही पौरा स्थित उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय के निरीक्षण के दौरान 11वीं और 12वीं के छात्र-छात्राओं की उपस्थिति कम देख वे भड़क गये। 


उन्होंने स्कूल के प्रधान को तत्काल सस्पेंड करने का निर्देश देते हुए कहा कि छात्रों की अनुपस्थिति बर्दाश्त नहीं की जाएगी। वही वारिसलीगंज के मुसहरीचक अबदालपुर प्राथमिक विद्यालय के निरीक्षण के दौरान स्कूल में किताब नहीं रहने की जानकारी मिलते ही उन्होंने हेडमास्टर की फटकार लगायी और वेतन रोकने का निर्देश दिया। वही वारिसलीगंज के मोतालीचक प्राथमिक विद्यालय में जब केके पाठक गये तो देखा कि यहां हेडमास्टर के प्रभार को लेकर विाद चल रहा है। गुस्साएं केके पाठक ने वरीय शिक्षकों के बजाय बीपीएससी द्वारा चयनित जूनियर शिक्षक को विद्यालय प्रधान का प्रभार सौंपा और उस वक्त वहां मौजूद सीनियर टीचर देखते रह गये।