पटना का बु्द्धा कॉलोनी पहुंचा कोरोना, स्कूल बस का ड्राइवर निकला कोरोना पॉजिटिव

पटना का बु्द्धा कॉलोनी पहुंचा कोरोना, स्कूल बस का ड्राइवर निकला कोरोना पॉजिटिव

PATNA : गुरुवार को पटना में कोरोना के तीन नए मामले सामने आए, जिसके साथ ही कुलि संक्रमितों की संख्या बढ़कर 255 हो गई है. गुरुवार को पटना के वीवीआईपी इलाकों में शामिल बुद्दा कॉलोनी में भी कोरोना ने  एंट्री दे दी है. बुद्दा कॉलोनी का रहने वाला 57 साल का एक निजी स्कूल बस का ड्राइवर गुरुवार को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. 

जानकारी के अनुसार बुद्दा कॉलोनी का रहने वाला कोरोना पॉजिटिव शख्स हृदय रोग से पीड़ित है. वह लॉकडाउन शुरू होने के पहले अपने बेटे का इलाज कराने दिल्ली गया था, जहां लॉकडाउन होने के कारण फंस गया.  24 मई को ही वह अपने बेटे के साथ दिल्ली से वापस पटना लौटा था. 



जहां तबियत खराब होने पर एम्स में भर्ती कराया गया था. जहां गुरुवार को उनकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई. वह बुद्धा कॉलोनी में ही एक बडे़े निजी स्कूल का बस का ड्राइवर है. शुक्रवार को उसके इलाके की बैरिकेडिंग की जाएगी. वहीं गुरुवार को पटना के दो अन्य पॉजिटिव पाए गए लोगों में से एक गुजरात से लौटा शख्स है तो दूसरी एक बजरंगपुरी की महिला है, जिसे अपने पिता से संक्रमण लगा है.