सरकारी स्कूल में आर्केस्ट्रा: अश्लील गानों पर बार-बालाओं ने लगाये ठुमके, बारातियों के मनोरंजन के दौरान चलता रहा क्लास

सरकारी स्कूल में आर्केस्ट्रा: अश्लील गानों पर बार-बालाओं ने लगाये ठुमके, बारातियों के मनोरंजन के दौरान चलता रहा क्लास

MOTIHARI: बिहार के एक सरकारी स्कूल में चल रहे क्लास के दौरान बारातियों को ठहराया गया। उनके मनोरंजन के लिए बार-डांसरों को भी बाहर से बुलाया गया। स्कूल टाइम में बार-बालाओं का अश्लील गानों पर डांस चलता रहा। गाने के बोल सुनकर छात्राएं भी शर्मशार हो गयी। बार बालाओं के स्टेज के पास से क्लास में जाते वक्त छात्राओं ने शर्म सिर झुका लिया।


क्लास में पढाई के दौरान आर्केस्ट्रा का आयोजन किया गया था। इस दौरान बच्चों के साथ-साथ उन्हें पढ़ा रहे शिक्षकों को भी भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। मामला मोतिहारी के अरेराज प्रखंड के यूएमएस मुड़ा स्थित राजकीय उतक्रमित मध्य विद्यालय का है जहां हेडमास्टर की अनुमति लेकर स्कूल को बारातियों के लिए जनमासा बनाया गया था। यहां बारातियों के ठहरने के साथ साथ उनके मनोरंजन का भी पूरी व्यवस्था की गयी थी। बाहर से बार बालाओं को डांस प्रोग्राम के लिए बुलाया गया था।


 एचएम की अनुमति से स्कूल परिसर में आर्केस्ट्रा का आयोजन दिन में कर दिया गया। उस वक्त कई क्लास चल रहे थे। टीचर बच्चों को पढ़ा रहे थे तभी स्कूल के कैंपस में बार डांसर अश्लील गानों पर ठुमके लगा रहे थे। गाने का साउंड इतना तेज था कि बच्चों को पढ़ने और शिक्षकों को पढ़ाने में दिक्कत होने लगी। वही जहां पर स्टेज बनाया गया था वहां से गुजरने वाली छात्राएं सिर झुका वहां से जाती नजर आई। इस प्रोग्राम का वीडियो किसी ने मोबाइल से बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। 


वीडियो वायरल होने के बाद अब स्कूल प्रशासन सवालों के घेरे में आ गया है। वायरल वीडियो बीते शनिवार की बतायी जा रही है। पूरी रात यह कार्यक्रम चला और अगले दिन तक जारी रहा। यहां तक स्कूल टाइम में भी कार्यक्रम बंद नहीं हुआ और अश्लील गानों पर नाच होता रहा। इस वायरल वीडियो की पुष्टि फर्स्ट बिहार नहीं करता। वायरल वीडियो को देखकर इलाके के लोग कई सवाल कर रहे हैं। पूछ रहे हैं कि स्कूल खुला रहते आर्केस्ट्रा करने की इजाजत हेडमास्टर ने क्यों दी? यह सवाल हेडमास्टर से ही पूछना चाहिए..

 पूर्वी चम्पारण से सोहराब आलम की रिपोर्ट