दिनदहाड़े स्कूल में घुसकर एक व्यक्ति की हत्या, बाइक सवार 3 अपराधियों ने घटना को दिया अंजाम

दिनदहाड़े स्कूल में घुसकर एक व्यक्ति की हत्या, बाइक सवार 3 अपराधियों ने घटना को दिया अंजाम

VAISHALI: वैशाली से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां बेखौफ अपराधियों ने शिक्षा के मंदिर को भी नहीं छोड़ा। स्कूल में घुसकर बाइक सवार तीन अपराधियों ने दिनदहाड़े एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी। इस घटना से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है। 


घटनास्थल पर लोगों की भारी भीड़ देखी जा रही है। मौके पर पहुंचे सदर हाजीपुर एसडीपीओ ओम प्रकाश और कई थानों की पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है। दिनदहाड़े स्कूल परिसर में हुई हत्या की इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गयी है। 


सदर हाजीपुर एसडीपीओ ने बताया कि बाइक पर सवार तीन अपराधियों ने एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी है। घटना को अंजाम देने के बाद सभी अपराधी मौके से फरार हो गये हैं। अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस कार्रवाई कर रही है। फिलहाल इस पूरे मामले की छानबीन की जा रही है। घटना के कारणों का पता अब तक नहीं चल पाया है। 


घटना वैशाली थाना क्षेत्र के भगवानपुर रत्ती हाई स्कूल परिसर में हुई है जहां स्कूल परिसर में हत्या की वारदात को अपराधियों ने अंजाम दिया है। मृतक की पहचान सोनपुर थाना क्षेत्र निवासी मुन्ना कुमार के रूप में हुई है। मृतक के पास से उसका आधार कार्ड मिला है। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। स्थानीय लोग अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं।