ARA : कोरोना संकट की महामारी के बीच प्राइवेट स्कूलों में फी को लेकर काफी संशय बना हुआ था. प्राइवेट स्कूलों की ओर से पेरेंट्स के मोबाइल पर मैसेज भेजकर स्कूल फी जमा करने की नोटिस दी जा रही थी. जिसको लेकर काफी शिकायतें सामने आ रही थीं. भोजपुर के डीएम रोशन कुशवाहा ने इसी मामले में एक बड़ा निर्णय लेते हुए कई बड़े निर्देश स्कूल प्रबंधन को दिए हैं.
परिवहन फीस माफ़
भोजपुर डीएम रोशन कुशवाहा ने सभी स्कूलों को बच्चों की परिवहन फीस माफ़ करने के निर्देश दिए है. डीएम की ओर से कहा गया है कि कोरोना संकाय की रोकथाम को लेकर देश भर में लॉकडाउन को लागू किया गया है. जिसे देखते हुए कई स्कूलों में ऑनलाइन क्लास चलाये जा रहे हैं. ऐसे में डीएम में कहा कि बच्चे घर पर रहकर पढाई कर रहे हैं, तो उनका परिवहन फीस नहीं लिया जायेगा. मार्च और अप्रैल महीने की परिवहन फी स्कूल नहीं वसूलेंगे.
स्कूल फीस के लिए दबाव नहीं
भोजपुर डीएम ने स्कूलों की मूल फीस (ट्यूशन फी) को लेकर भी एक बड़ा निर्णय लिया. उन्होंने सभी स्कूलों को यह सख्त निर्देश जारी किया है कि कोई भी स्कूल प्रबंधन पेरेंट्स के ऊपर फी देने का दबाव नहीं बनाएंगे. भोजपुर जिला पदाधिकारी ने जिले के सभी प्राइवेट स्कूलों को इन निर्देश का अनुपालन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है.
जेडीयू नेता प्रिंस बजरंगी ने मुख्यमंत्री से की थी अपील
जेडीयू के राष्ट्रीय सचिव सह सासाराम विधानसभा प्रभारी प्रिंस बजरंगी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ बैठक में स्कूल फीस के मुद्दे को उठाने का काम किया था. भोजपुर के युवा नेता प्रिंस बजरंगी की ओर से स्कूलों के परिवहन शुक्ल पर रोक लगाने की अपील की गई थी. इसके अलावा भारी वर्षा और ओलावृष्टि के कारण किसानों के फसलों की क्षति के मामले को भी उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सामने उठाया और किसनों को अनुदान देने की अपील की.