स्कूल बस अब नियमों की धज्जियां नहीं उड़ाएंगे, सरकार ला रही है स्कूल बस संचालन नीति

1st Bihar Published by: Updated Thu, 05 Mar 2020 01:26:51 PM IST

स्कूल बस अब नियमों की धज्जियां नहीं उड़ाएंगे, सरकार ला रही है स्कूल बस संचालन नीति

- फ़ोटो

PATNA : राजधानी पटना समेत बिहार भर में प्राइवेट स्कूल बसों का परिचालन नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए हो रहा है. स्कूल बसों की तरफ से ट्रैफिक नियमों की अनदेखी किए जाने का मामला आज बिहार विधान परिषद में उठा. जेडीयू के एमएलसी हीरा बिंद ने परिषद के प्रश्नोत्तर काल में इस मामले को उठाया. जिसके बाद सरकार ने यह जानकारी दी कि जल्द ही स्कूल बस संचालन को लेकर सरकार नई नीति ला रही है.


राज्य के परिवहन मंत्री संतोष निराला ने कहा है कि सरकार ने स्कूल बसों को नियंत्रण में करने के लिए नियमावली बना ली है और विभाग जल्द ही इसे लेकर सामने आएगा. मंत्री संतोष निराला ने कहा है कि स्कूल बसों की मनमानी की शिकायतें बहुत पुरानी है. सरकार लगातार इस दिशा में कुछ ठोस कदम उठाने का प्रयास कर रही थी.