BIHAR NEWS : स्कूल में पिस्टल लेकर पहुंचे 7वीं के छात्र, किया ऐसा काम कि मचा हड़कंप

BIHAR NEWS : स्कूल में पिस्टल लेकर पहुंचे 7वीं के छात्र, किया ऐसा काम कि मचा हड़कंप

ARA : बिहार के भोजपुर जिले से एक सनसनीखेज मामला निकल कर सामने आया है। जहां एक स्कूल में छात्रों का अवैध हथियार के साथ वीडियो बनाने का मामला सामने आया है। पुलिस ने 5 छात्रों को हिरासत में लिया और उनसे एक देसी पिस्तौल और एक कारतूस बरामद किया। एसपी ने अभिभावकों से अपने बच्चों पर निगरानी रखने की अपील की है। 


जानकारी के मुताबिक भोजपुर जिले के बड़हरा थाना क्षेत्र के उत्क्रमित मध्य विद्यालय पैगा के छात्रों का अवैध देसी पिस्ताैल के साथ इंटरनेट मीडिया पर रील्स प्रसारित होने का बड़ा मामला सामने आया है।वीडियो वायरल होने के बाद प्रधानाध्यापक की शिकायत पर हरकत में आई पुलिस ने पांचों स्कूली बच्चों को हिरासत में ले लिया है। सभी सातवीं और आठवीं के छात्र है। जिनके पास से 315 बोर का एक पिस्तौल व एक कारतूस बरामद किया गया है। इसकी जानकारी एसपी राज ने दी। इसे लेकर प्राथमिकी की गई है।


वहीं, स्कूली छात्रों का देसी पिस्टल के साथ फोटो वायरल हुआ था। इसके बाद विद्यालय के प्रधानाध्यापक ने बड़हरा थाना पुलिस को सूचना दी थी। सूचना पर थानाध्यक्ष संतोष कुमार पैगा व अलेखी टोला गांव पहुंचे और अवैध हथियार व गोली के साथ पांच स्कूली बच्चों को धर दबोचा।  छात्रों का फोटो पिछले सप्ताह ही वायरल हुआ था। इस दौरान विभागीय स्पष्टीकरण भी विद्यालय के शिक्षकों से किया गया था। 


इधर, थाना प्रभारी ने बताया कि पकड़े गए छात्रों के साथ देेसी पिस्ताैल भी बरामद किया गया है। एसपी राज ने बताया कि बच्चों से पूछताछ के आधार पर अवैध हथियार मुहैया कराने वालों की पहचान की जा रही है। उन लोगों के खिलाफ भी सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। एसपी ने आम लोगों से भी अपने बच्चों की निगरानी करने की अपील की है, ताकि बच्चे आपराधिक गिरोह के चंगुल व अपराध के दलदल में फंसने से बच सकें।