DESK: भुवनेश्वर में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने बीजेपी को लेकर बड़ा बयान दिया है। कहा है कि बीजेपी एक-एक को नोटिस दे रही है। लोगों को डरा और धमका रही है दोस्ती छोड़ेंगे की धमकी दी जा रही है। बीजेपी की डर से कोई पार्टी छोड़ रहा है तो गठबंधन और दोस्ती छोड़ रहा है।
खरगे ने कहा कि यदि इतने डरपोक लोक रहे तो क्या यह मुल्क और संविधान बचेगा? खरगे ने लोगों से कहा कि इसलिए यह आपको वोट देने का यह आखिरी चांस है। इसके बाद कोई वोट नहीं देगा। इस बार आपके पास मतदान करने का आखिरी मौका है। इसके बाद देश में कोई चुनाव नहीं होगा। यहां भी रूसी राष्ट्रपति चुनाव की तरह होगा।
जनसभा को संबोधित करते हुए खरगे ने कहा कि आप यदि चाहेंगे तब लोकतंत्र बच सकती है यदि आप नहीं चाहेंगे और गुलाम रहना चाहते हैं तो आपकी मर्जी..क्योकि आपलोग ब्रिटिश के जमाने में गुलामगिरी करके आए हो..एसटी-एससी और ओबीसी को भी कहना था चाहता हूं कि अरे हमारा देश तो गुलाम था लेकिन आप लोग गुलामों के गुलाम थे।