1st Bihar Published by: Updated Tue, 22 Oct 2019 01:58:26 PM IST
- फ़ोटो
DELHI : उत्तर प्रदेश की योगी सरकार को सुप्रीम कोर्ट ने फटकार लगाई है। सुप्रीम कोर्ट ने यूपी में धार्मिक संस्थानों के निर्माण को लेकर प्रशासनिक नियंत्रण नहीं होने पर यह फटकार लगाई है।
सुप्रीम कोर्ट ने इस बात पर हैरत जताई है कि उत्तर प्रदेश में कोई भी मंदिर बना सकता है और उसके नाम पर पैसे इकट्ठा कर सकता है। यूपी में मंदिर निर्माण को लेकर कोई कानून नहीं है और ना ही सरकार का उस पर कोई नियंत्रण। सुप्रीम कोर्ट ने उत्तर प्रदेश सरकार से पूछा है कि मंदिर और धार्मिक संस्थानों पर नियंत्रण के लिए कोई कानून क्यों नहीं बनाया गया?
धार्मिक संस्थाओं को लेकर उत्तर प्रदेश के हालात को सुप्रीम कोर्ट ने अराजक बताते हुए 6 हफ्ते के अंदर जवाब मांगा है। सुप्रीम कोर्ट ने यूपी सरकार से पूछा है कि वह धार्मिक संस्थाओं पर नियंत्रण के लिए कानून बना रहे हैं या नहीं इस मामले पर स्पष्ट जवाब दें।