SBI में हैं आपका बैंक अकाउंट तो जरुर पढ़ ले ये खबर, सावधानी जरुरी है

SBI में हैं आपका बैंक अकाउंट तो जरुर पढ़ ले ये खबर, सावधानी जरुरी है

DESK : स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने अपने उपभोक्ताओं के लिए चेतावनी जारी की है। बैंक ने अपने ऑफिशियल ट्वीटर अकाउंट पर ग्राहकों को सावधानी बरतने की अपील करते हुए कई सलाह दिए हैं। एसबीआई ने अपने ग्राहकों को डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड और एटीएम का इस्तेमाल करते समय सावधान रहने के लिए कहा है। 


बैंक ने जारी निर्देशों में कहा है कि अपने बैंक अकाउंट या ऑनलाइन बैंकिंग की जानकारी को फोन में सेव न करें। बैंक अकाउंट नंबर, पासवर्ड, एटीएम कार्ड का नंबर या फिर इसकी तस्वीर खींचकर न रखें।


एसबीआई के जारी निर्देशों के मुताबिक उपभोक्ताओं को हिदायत दी गयी है कि एटीएम कार्ड की जानकारी शेयर न करें। किसी दूसरे से अपना एटीएम या कोई भी कार्ड इस्तेमाल नहीं कराएं। ऐसा करने पर आपके अकाउंट की जानकारी लीक हो सकती है।ओटीपी पिन शेयर न करें। एटीएम इस्तेमाल करने पर भी आपके फोन पर ओटीपी आता है। इसे किसी के साथ भी शेयर न करें।