1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sat, 04 Feb 2023 03:33:53 PM IST
- फ़ोटो
BETTIAH:अब अमूमन हर मौके पर आर्केस्ट्रा का आयोजन होने लगा है। लोग डीजे ट्रॉली के साथ डांसरों को भी बुलाते हैं। बेतिया में भी आर्केस्ट्रा का आयोजन किया गया लेकिन मौका ना तो शादी का था और ना ही किसी जुलूस का। बल्कि शवदाह गृह के उद्घाटन के मौके पर इस तरह का आयोजन किया गया।
बेतिया अनुमंडल के चनपटिया प्रखंड में 8 लाख 82 हजार की लागत से एक शवदाह गृह का निर्माण किया गया है। 15वीं वित्त मद आयोग से गिद्दा पंचायत में शवदाह गृह का निर्माण हुआ। शवदाह गृह का आज उद्घाटन किया गया। इस मौके पर प्रखंड प्रमुख समेत कई जनप्रतिनिधि मौजूद थे। शवदाह गृह के उद्घाटन पर आर्केष्ट्रा भी बुला गया था।
जहां अश्लील गानों पर नर्तकी का डांस जमकर हुआ। इस दौरान प्रखंड के प्रमुख नर्तकी को पैसा देते नजर आएं। अश्लील गानों पर नर्तकी के डांस का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। वायरल इस वीडियो में प्रखंड प्रमुख ,उप प्रमुख,पंचायत समिति सदस्य,मुखिया प्रतिनिधि समेत भारी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।