PATNA : मानवता को शर्मसार कर देने वाली एक घटना नालंदा के एकंगरसराय से सामने आई है, जहां एक सौतेले पिता ने 16 साल की बेटी की हत्या कर शव को पुनपुन नदी में फेंक दिया.
युवती की शव पटना के फतुहा थाना इलाके के अब्दालपुर गांव के पास पुनपुन नदी से बरामद किया गया है. उसके शरीर पर मारपीट के भी निशान बने हुए हैं. मृतक की पहचान नालंदा के एकंगरसराय निवासी अमरजीत शर्मा के बेटी मधु के रुप में की गई है.
मधु के भाई अजित के बयान पर थाने में सौतेले पिता के खिलाफ मारपीट और हत्या की शिकायत दर्ज कराई गई है. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया गया है.
वहीं मृतका के मां का कहना है कि उसकी बेटी ने प्रेम प्रसंग का विराध करने पर सुसाइड कर ली है. वहीं उसने अपने पति को निर्दोष बताया है. बताया जा रहा है कि मधु के पिता का देहांत 10 साल पहले हो गया था. उसके कुछ ही दिन बाद मधु की मां ने अमरजीत शर्मा से दूसरी शादी कर ली थी.