सौरव गांगुली ने उठाया सेलेक्टर्स पर सवाल, वेस्टइंडीज दौरे के लिए रहाणे को जगह क्यों नहीं?

सौरव गांगुली ने उठाया सेलेक्टर्स पर सवाल, वेस्टइंडीज दौरे के लिए रहाणे को जगह क्यों नहीं?

DESK : वेस्टइंडीज दौरे के लिए टीम इंडिया के चयन पर भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरभ गांगुली ने सवाल उठाए हैं. वेस्टइंडीज दौरे के लिए वनडे टीम में अजिंक्य रहाणे को शामिल नहीं किए जाने पर सौरव गांगुली ने आज सुबह ट्वीट किया है. अपने ट्वीट में सौरव गांगुली ने लिखा है कि वेस्टइंडीज दौरे के लिए वनडे टीम में अजिंक्य रहाणे को नहीं शामिल किए जाने पर उन्हें हैरानी हुई. https://twitter.com/SGanguly99/status/1153835618314543104 इसके साथ ही सौरव गांगुली ने सेलेक्टर्स को सलाह दी है कि समय आ गया है कि चयनकर्ता लय और विश्वास के लिए खिलाड़ियों को हर फॉर्मेट के लिए टीम में शामिल करें. सौरव गांगुली ने बीसीसीआई को टैग करते हुए लिखा कि कई ऐसे खिलाड़ी हैं जो हर फॉर्मेट खेल सकते हैं. शुभमन गिल और वनडे टीम में अजिंक्य रहाणे को शामिल नहीं करने पर हैरानी हुई. https://twitter.com/SGanguly99/status/1153836129478561793