बेगूसराय में संदिग्ध हालात में बीटेक छात्र की मौत, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप BIHAR: 25 हजार का इनामी अपराधी सुदर्शन खां गिरफ्तार, 10 से अधिक मामलों में था वांछित महाराष्ट्र में हिंदी भाषियों पर हमले के खिलाफ समाजसेवी अजय सिंह ने भोजपुर में दर्ज कराई शिकायत, कार्रवाई की मांग बिहार में अपराधी बेलगाम: बेतिया में नाबालिग से गैंगरेप, भागलपुर में महिला से दुष्कर्म की कोशिश ISM पटना में “अंतरराष्ट्रीय शोध और उच्च अध्ययन” पर सेमिनार,भारत-यूरोप शिक्षा सहयोग पर हुई चर्चा Bihar News: CM नीतीश ने संविदा-आउटसोर्स वाली नियुक्ति को लेकर की बड़ी घोषणा...इन्हें मिलेगा बड़ा लाभ, जानें... बिहार के उद्योग मंत्री नीतीश मिश्रा का जन्मदिन आज, भारत प्लस ग्रुप के CMD अजय सिंह ने दी बधाई Bihar Crime News: बिहार में उत्पाद विभाग की टीम पर फिर से हमला, दारोगा समेत चार जवान घायल; स्कॉर्पियो में तोड़फोड़ Bihar Crime News: बिहार में उत्पाद विभाग की टीम पर फिर से हमला, दारोगा समेत चार जवान घायल; स्कॉर्पियो में तोड़फोड़ Bihar Election 2025: बिहार में वोटर लिस्ट वेरिफिकेशन विवाद के बीच चुनाव आयोग का X पर पोस्ट, दिया अनुच्छेद 326 का हवाला
1st Bihar Published by: First Bihar Updated Wed, 15 Nov 2023 06:01:39 PM IST
- फ़ोटो
PATNA: पूरे देश में सतर्कता जागरुकता अभियान के तहत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया ज जा रहा है. इसी क्रम में आज दिनांक 15 नवंबर को यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, क्षेत्रीय कार्यालय, पटना के द्वारा विजियॉन वॉक का आयोजन किया गया. विजिथॉन वॉक का शुभारंभ विनय कुमार (भा.पु.से.) महानिदेशक सह अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक, पुलिस भवन निर्माण निगम ने हरी झंडी दिखाकर किया.
क्षेत्रीय कार्यालय, पटना (एस.पी. वर्मा गोलंबर) से विजियॉन वॉक का शुभारंभ हुआ जो गांधी मैदान अवस्थित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की मूर्ति तक पहुंचा. वहां पहुंच कर मुख्य अतिथि श्री विनय कुमार (भा.पु.से.) महानिदेशक सह अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक पुलिस भवन निर्माण निगम ने उपस्थित सदस्यों को सत्य निष्ठा की शपथ दिलाई. इसके पश्चात विजिथॉन वॉक का वापस एस. पी. वर्मा गोलंबर के पास क्षेत्रीय कार्यालय, पटना के पास समापन हो गया.
विजियॉन वॉक के दौरान डॉ. विजय कुमार पाण्डेय, राजभाषा प्रभारी के साथ वॉक में शामिल सैकड़ों की संख्या में स्टाफ सदस्यों द्वारा भ्रष्टाचार के विरुद्ध कई नारों का उद्घोष किया गया. विजियॉन वॉक का मुख्य उद्देश्य स्टाफ सदस्यों के साथ-साथ आम नागरिकों में भ्रष्टाचार के विरुद्ध जागरुकता फैलाना तथा सतर्क रहना है.
विजिथॉन वॉक के शुभारंभ के अवसर पर क्षेत्र प्रमुख राजेश कुमार ने मुख्य अतिथि विनय कुमार (भा.पु.से.) महानिदेशक सह अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक पुलिस भवन निर्माण निगम का स्वागत किया तथा अपने संबोधन में कहा कि पूरे देश में सतर्कता जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है. इस दौरान हर स्तर पर नागरिकों तथा स्टाफ सदस्यों को सतर्कता हेतु जागरुक किया जा रहा है. हम जानते हैं कि भ्रष्टाटार एक दीमक की तरह होता है. हमें भ्रष्टाचार के प्रति सतर्क रहने की आवश्यकता है. देश को समृद्ध एवं विकसित बनाने की दिशा में भ्रष्टाचार मुक्त भारत एक महत्वपूर्ण एवं आवश्यक प्रयास है.
इस अवसर पर मुख्य अतिथि विनय कुमार (भा.पु.से.) महानिदेशक सह अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक पुलिस भवन निर्माण निगम ने अपने संबोधन में कहा कि हम सभी को सतर्क रहते हुए भ्रष्टाचारमुक्त बनाने की दिशा में कार्य करना है. पूरे देश में सतर्कता के प्रति आम नागरिकों तथा संस्थागत कर्मचारियों को इसके प्रति गंभरीता से सतर्क रहना है. भ्रष्टाचार देश के विकास में बाधक है. अतः एक जागरुक नागरिक के रुप में देश भ्रष्टाचारमुक्त हो यह हमारा प्रयास होना चाहिए.
विजिथॉन वॉक में चंदन वर्मा, उप क्षेत्र प्रमुख, पटना, दीपक कुमार सिंह, सहायक महाप्रबंधक, अमर कुमार, क्षेत्रीय सतर्कता अधिकारी, प्रिय रंजन कुमार, जय कुमार, देवमूनि पी.के. कंठ, रविनेश कुमार, केतकी सिंह, नीति सिन्हा, खुशमिता रानी सहित सैकड़ों की संख्या में स्टाफ सदस्यों ने भाग लिया.