SARAN : जिले के पूंछरी गांव से एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है, जहां दहेज़ नहीं मिलने को लेकर एक विवाहिता को उसके ही ससुराल वालों ने जिंदा जलाकर मार डाला. इस घटना के संबंध में मृतक महिला के पिता ने पुलिस में शिकायत की है. पुलिस इस घटना की छानबीन में जुटी हुई है.
घटना सारण जिले के पूंछरी गांव की है, जहां एक विवाहिता को जिंदा जलाकर उसके ही ससुराल वालों ने मार डाला. बताया जा रहा है कि ससुराल वाले दहेज़ में 2 लाख रुपये मांग रहे थे. पैसा नहीं मिलने को लेकर महिला के ससुराल वालों ने उसे जान से मार डाला. मृतक महिला की पहचान गुड़िया देवी के रूप में की गई है.
सीवान जिले के दरौंदा थाना के बगौरा गांव के रहने वाले मृतिका के पिता चन्द्रमा चौधरी ने बताया है कि उन्होंने अपनी बेटी गुड़िया की शादी पिछले साल 2019 में पूंछरी गांव के रहने वाले मनोज चौधरी के साथ की थी. शादी के कुछ ही दिन बाद उनकी बेटी को परेशान किया जाने लगा. उन्होंने बताया कि उनके दामाद मनोज चौधरी, उसकी बहन संगीता देवी और सीमा कुमारी दिन-रात मेरी पुत्री को प्रताड़ित करने लगे.
उन्होंने बताया कि पैसे नहीं मिलने से नाराज बेटी के ससुराल वालों ने उसे जिंदा जलाकर मार डाला. उधर घटना की सूचना मिलने ही पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. पुलिस के मुताबिक फिलहाल सभी आरोपी घर छोड़कर फरार हो गए हैं.