ब्रेकिंग न्यूज़

बेगूसराय में ट्रेन से कटकर 16 वर्षीय किशोर की दर्दनाक मौत, सिर धड़ से हुआ अलग पूर्णिया में भीषण सड़क हादसा: दो बाइक की टक्कर में तीन युवकों की दर्दनाक मौत मुजफ्फरपुर के SDM को मिली जान से मारने की धमकी, जदयू का पूर्व नेता गिरफ्तार Bihar News: बिहार में टंकी की सफाई के दौरान तीन मजदूरों की दर्दनाक मौत, दम घुटने से गई जान Bihar News: बिहार में टंकी की सफाई के दौरान तीन मजदूरों की दर्दनाक मौत, दम घुटने से गई जान Bihar Crime News: बिहार में अपराधियों को गिरफ्तार करने गई पुलिस टीम पर फायरिंग, बाल-बाल बचे थानेदार Bihar Crime News: बिहार में अपराधियों को गिरफ्तार करने गई पुलिस टीम पर फायरिंग, बाल-बाल बचे थानेदार Bihar News: शिवम हायर एजुकेशन फाउंडेशन और पटेल नर्सिंग कॉलेज में हुआ भव्य स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन Bihar News: कोर्ट में गवाही कराने के लिए बिहार में जल्द शुरू होगी ऑनलाइन एप की सुविधा, लंबित मामलों के निपटारे में आएगी तेजी Bihar News: कोर्ट में गवाही कराने के लिए बिहार में जल्द शुरू होगी ऑनलाइन एप की सुविधा, लंबित मामलों के निपटारे में आएगी तेजी

ससुराल जाने के वाइफ नहीं थी राजी, पत्नी-साली को गोली मार युवक ने कर ली आत्महत्या

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sun, 01 Sep 2024 10:23:35 AM IST

ससुराल जाने के वाइफ नहीं थी राजी, पत्नी-साली को गोली मार युवक ने कर ली आत्महत्या

- फ़ोटो

PATNA : बिहार में अपराधियों का तांडव लगातार जारी है। राज्य के अंदर आए दिन लोगों की हत्या की जा रही है। इसी कड़ी में अब एक ताजा मामला राजधानी पटना से सटे इलाके बाढ़ से निकल कर सामने आया है। जहां अहले सुबह एक हत्याकांड को अंजाम दिया गया है। इस वारदात के बाद आरोपी ने खुद को भी गोली मार ली है। घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है। 


दरअसल, यह मामला पटना से बाढ़ का है।  यहां एक युवक ने अपनी पत्नी और साली को गोली मार दी। इतना ही नहीं इसके बाद इस युवक ने खुद को भी गोली से उड़ा लिया। युवक की पत्नी कई दिनों से अपने मायके में रह रही थी और अब वो ससुराल जाना नहीं चाहती थी। लेकिन युवक अपनी पत्नी को अपने साथ ले जाने की बात पर अड़ा था।


बताया जाता है कि, रविवार की सुबह इस बात पर दोनों के बीच कहासुनी हुई और फिर आरोपी ने अपनी पत्नी और साली को गोली मार दी। युवक ने खुद को भी मार डाला है। बताया जा रहा है कि घटना में साली की मौके पर ही मौत हो गई है जबकि पत्नी की हालत गंभीर है और उनका इलाज अस्पताल में चल रहा है। आरोपी युवक का नाम दीपक कुमार बताया जा रहा है। दीपक की पत्नी का नाम लक्ष्मी देवी और साली का नाम गुड़िया है। 


उधर, दीपक मूल रूप से बिहारशरीफ का रहने वाला था। ससुराल में पति-पत्नी के बीच विवाद के बाद लक्ष्मी नाराज होकर बाढ़ स्थित अपने मायके में चली आई थी। वो करीब 2 महीने से बाढ़ में ही रह रही थी। इस बीच दीपक भी लक्ष्मी के साथ उसी के घर पर रहा था। मृतक लक्ष्मी के परिजनों के बयान के आधार पर बताया गया है कि दीपक अपनी पत्नी को ससुराल ले जाना चाहता था और इस बात को लेकर दोनों के बीच कई बार विवाद होता रहता था। 


रविवार की सुबह भी इस बात को लेकर विवाद हुआ था। जिसके बाद नाराज दीपक ने अपनी पत्नी लक्ष्मी देवी को गोली मार दी। इसके बाद जब इस शोर-शराबे को सुन लक्ष्मी की बहन गुड़िया उन्हें बचाने पहुंची तो दीपक ने उनको भी गोली मार दी। दीपक ने इसके बाद खुद को भी गोली मार ली। बहरहाल बताया जा रहा कि इस मामले में पुलिस अब अपनी आगे की कार्रवाई में जुटी है।


बाढ़ से सत्यनारायण चतुर्वेदी की रिपोर्ट