SASARAM : बिहार में बढ़ते अपराध के सामने पुलिस बेबस नजर आ रही है. ताजा मामला रोहतास जिले का है. जहां अपराधियों ने चाकू से गोदकर एक सुरक्षा गार्ड की हत्या कर दी. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है.
वारदात जिले के सासाराम की है. जहां मुफ्फसिल थाना इलाके के लालगंज में अपराधियों ने एक युवक का मर्डर कर दिया. इस वारदात को लेकर इलाके में सनसनी फ़ैल गई है. मिली जानकारी के मुताबिक धारदार हथियार से युवक की हत्या की गई है. उसकी डेड बॉडी पर जख्म के निशान हैं. बताया जा रहा है कि मृतक शख्स किसी प्राइवेट संस्थान में सुरक्षा गार्ड का काम करता था.
वारदात की सूचना मिलते ही फौरन मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है. पुलिस ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल में भेजा गया है.