सासाराम में दिनदहाड़े साढ़े 7 लाख की बड़ी लूट, हथियार के बल पर कारोबारी को लूटा

सासाराम में दिनदहाड़े साढ़े 7 लाख की बड़ी लूट, हथियार के बल पर कारोबारी को लूटा

SASARAM: इस वक्त की बड़ी ख़बर सासाराम से आ रही है, जहां दिनदहाड़े साढ़े 7 लाख रुपये की लूट हुई है. बदमाशों ने हथियार के बल पर कारोबारी के साथ लूटपाट की घटना को अंजाम दिया है.  


नगर थाना क्षेत्र के तकिया ओवर ब्रिज के पास की यह घटना है. बताया जा रहा है कि हथियार से लैस बदमाशों ने पॉल्ट्री फार्म के कारोबारी विपिन चौरसिया से 7 लाख 44 हजार रुपये लूट लिये.


लूटपाट के दौरान अपराधियों ने एक कर्मचारी को घायल कर दिया. लूटपाट की घटना को अंजाम देने के बाद बेखौफ अपराधी मौके से फरार हो गये. वहीं दिनदहाड़े इस बड़ी लूट की घटना से व्यापारियों के साथ-साथ स्थानीय लोगों में पुलिस-प्रशासन के प्रति खासी नाराजगी है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की तफ्तीश कर रही है.