SASARAM : सासाराम में मंगलवार को हुई युवक की हत्या से ठीक पहले का 4 सेकंड का एक वीडियो सामने आया है. जिसमें वह आरोपी का नाम ले रहा है. जिसके बाद गोली चलने की आवाज आती है और युवक अचानक गिर जाता है. युवक ने मरने से पहले यह वीडियो खुद बनाया है.
इसके साथ ही दो ऑडियो क्लिप भी वायरल हो रहा है जिसमें युवक अपने बड़े भाई को खुद को घेरे जाने की जानकारी देता है और बड़े भाई को आगाह भी करता है कि आप यहां मत आना यहां हथियार के साथ कुछ लोग जमा हैं जो आपकी भी हत्या करना चाहते है.
https://www.youtube.com/watch?v=A_4oKlGAuTk
मामला रोहतास के दिनारा के कुड़ गांव की है. जहां मंगलवार को भूमि विवाद में दो भाइयों को गोली मार दी गई थी. जिसमें छोटे भाई सत्यम की मौत हो गई तो वहीं दूसरा भाई गंभीर रूप से घायल है. मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक का मोबाइल खंगाला तो मरने से पहले का वीडियो और ऑडियो मिला है. जिसमें हत्यारे की नाम की चर्चा है. जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक आरोपी डब्लू सिंह को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं अन्य तीन नामजद सहित चार की तालाश जारी है.
सासाराम से रंजन की रिपोर्ट