सासाराम में बार डांसर बनाने के लिए बेची गईं 7 लड़कियां, आर्केस्ट्रा वालों ने गंदा काम करने के लिए बनाया दबाव

सासाराम में बार डांसर बनाने के लिए बेची गईं 7 लड़कियां, आर्केस्ट्रा वालों ने गंदा काम करने के लिए बनाया दबाव

SASARAM : इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है सासाराम से जहां मानव तस्करी का पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है. बार डांसर बनाने के लिए बेची गईं 7 लड़कियों को पुलिस ने बरामद किया है. छत्तीसगढ़ और झारखंड से 7 लड़कियों को लाकर बेचा गया है. रोहतास पुलिस सभी लड़कियों को बदमाशों की चंगुल से आजाद कर उनसे पूछताछ कर रही है. 

बेटी के साथ हुआ गैंगरेप, सदमे से पिता की गई जान

आर्केस्ट्रा वालों से बेची लड़कियां
घटना रोहतास जिले के बिक्रमगंज थाना इलाके की है. जहां पुलिस ने बदमाशों के चंगुल से आधा दर्जन से अधिक लड़कियों को आजाद कराया है. इन लड़कियों को रेस्टोरेंट में काम करने के नाम पर बुलाकर एक- एक लाख में आर्केस्ट्रा वालों से बेच दिया गया था. मुक्त कराई गई लड़कियां छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर, ककनेशा, कोरिया और बाजरा की हैं. पीड़ित लड़कियों ने बताया कि उनके जान पहचान के राजकुमार, महेश कुमार और अमित नाम के युवक ने रेस्टोरेंट में काम कराने के नाम पर लाकर आर्केस्ट्रा वालों से बेच दिया था. 



गंदा काम कराने का दबाव
बिक्रमगंज थाना में पोस्टेड दारोगा रमेश कुमार ने बताया कि बरामद लड़कियों में झारखंड के गढ़वा जिले के भंडरिया थाना की भी एक लड़की शामिल है. लड़कियों को रेस्टोरेंट में काम दिलाने के नाम पर लाकर दुर्गा देवी नाम की एक महिला के हाथों बेच दिया था. झारखंड की एक लड़की को 27 दिसंबर को लाया गया, जबकि छत्तीसगढ़ की छह लड़कियों को इसी 5 जनवरी को लाकर यहां रखा गया था.


एक लड़की भागकर पहुंची थाने
पुलिस ने बताया कि इस मामले का खुलासा तब हुआ जब जब लड़कियां भागकर थाने पहुंची. लड़कियों ने बताया कि उन लोगों से गंदा काम करने के लिए भी दबाव बनाया जा रहा था. बताया जा रहा है कि एक लड़की भागकर थाने आई थी. उसकी सूचना के आधार पर पुलिस ने फौरन रेड मारते हुए बाकी की 6 लड़कियों को भी आजाद कराया. पुलिस ने महिला धंधेबाज दुर्गा देवी और उसके 3 साथियों को भी अरेस्ट किया गया. सभी लड़कियों को मेडिकल के लिए सासाराम हॉस्पिटल में लाया गया है. पुलिस ने बताया कि बरामद लड़कियों को उनके घर भेजने की प्रकिया में पुलिस जुटी हुई है.