सासाराम में सरेआम मर्डर, अपराधियों ने 2 भाइयों को मारी गोली, इलाके में सनसनी

सासाराम में सरेआम मर्डर, अपराधियों ने 2 भाइयों को मारी गोली, इलाके में सनसनी

SASARAM : इस वक्त एक बड़ी खबर सासाराम जिले से सामने आ रही है, जहां बेखौफ अपराधियों ने देर शाम एक बड़ी घटना को अंजाम दिया है. बदमाशों ने दो भाइयों को गोली मार दी है, जिसमें से एक की मौके पर ही मौत हो गई है. इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फ़ैल गई है. पुलिस घटना की छानबीन में जुट गई है.


घटना रोहतास जिले के सासाराम की है, जहां काराकाट थाना इलाके के सकला गांव में बदमाशों ने एक बड़ी घटना को अंजाम दिया है. अपराधियों ने दो भाइयों को निशाना बनाया है. उन्हें गोली मार दी है. जिसके कारण एक भाई की मौत हो गई है. जबकि दूसरा गंभीर रूप से जख्मी हो गया है. आनन-फानन में उसे इलाज के लिए नजदीकी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. 


मृतक की पहचान रौशन कुमार के रूप में की गई है. जबकि घायल शख्स की पहचान अरुण कुमार के रूप में हुई है. उसे बिक्रमगंज के निजी क्लीनिक में एडमिट कराया गया है. बताया जा रहा है कि दोनों भाई मिठाई का दूकान चलाते हैं. शुरूआती जानकारी के मुताबिक आपसी विवाद में इस घटना को अंजाम देने की बात सामने आ रही है. गांव के ही दो लड़कों पर हत्याकांड को अंजाम देने का आरोप लगा है. वारदात की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.