सासाराम में गोलीबारी, मासूम समेत 2 लोगों को लगी गोली

सासाराम में गोलीबारी, मासूम समेत 2 लोगों को लगी गोली

SASARAM :  इस वक्त एक ताजा खबर सासाराम से सामने आ रही है, जहां गोलीबारी की घटना हुई है. फायरिंग की इस घटना में दो लोगों को गोली लगी है. एक बच्चे को भी गोली लगने की बात सामने आ रही है. पुलिस इस घटना की छानबीन में जुटी हुई है.


वारदात रोहतास जिले के सासाराम की है. जहां जहां नगर थाना क्षेत्र के फजलगंज में अचानक फायरिंग हो गई, जिसमें एक 4 साल के बच्चे चैतन्य गुप्ता सहित दो को गोली लग गई. दोनों घायल को इलाज के लिए राज कॉलोनी स्थित निजी क्लीनिक में लाया गया है. जहां दोनों की स्थिति सामान्य है. 


घटना के बारे में बताया जाता है कि तीन से चार की संख्या में कुछ लड़के अचानक फायरिंग करने लगे. जिसके बाद भगदड़ का माहौल हो गया. जिसमें एक तारकेश्वर नाथ चौबे नामक शख्स के अलावे बच्चे को गोली लगी है. दोनों का इलाज चल रहा है. 


घटना के कारणों का स्पष्ट पता नहीं चल सका है. पुलिस तमाम मामलों की जांच कर रही है. सरेशाम हुए इस वारदात से फजलगंज के बैंक कॉलोनी के पास भगदड़ मच गई है.