सासाराम में एक लड़की के साथ रेप, गांव के ही लड़के ने खेत में किया दुष्कर्म

सासाराम में एक लड़की के साथ रेप, गांव के ही लड़के ने खेत में किया दुष्कर्म

SASARAM : बिहार में महिलाओं के साथ बढ़ती आपराधिक घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं. एक बार फिर से मानवता को शर्मसार करने वाली घटना सासाराम से सामने आई है. जहां गांव के ही रहने वाले एक युवक ने लड़की के साथ रेप जैसी घिनौनी वारदात को अंजाम दिया. घटना सामने आने के बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है. 


खेत में काम करने के दौरान घटना
वारदात रोहतास जिले के शिवसागर थाना इलाके की है. जहां पड़री गांव में एक बदमाश लड़के ने लड़की के साथ दुष्कर्म किया. मिली जानकारी के मुताबिक लड़की सुबह खेत में काम करने गई थी. इस दौरान गांव का ही रहने वाला एक बदमाश लड़का उसके साथ गलत काम किया. बताया जा रहा है कि लड़की के माता-पिता भी खेत में काम करने गए थे.

छानबीन में जुटी पुलिस
लड़की के परिजनों ने पुलिस में घटना की शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस इस घटना की छानबीन में जुटी हुई है. थानाध्यक्ष के मुताबिक महिला पुलिस की अभिरक्षा में लड़की को मेडिकल टेस्ट के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है. आरोपी युवक की गिरफ़्तारी के लिए छिमारी की जा रही है.