सासाराम में दिनदहाड़े लड़की का मर्डर, घर में घुसकर अपराधियों ने रेता गला

सासाराम में दिनदहाड़े लड़की का मर्डर, घर में घुसकर अपराधियों ने रेता गला

SASARAM : बिहार में बढ़ते अपराध के सामने पुलिस बेबस नजर आ रही है. इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है सासाराम से जहां अपराधियों ने दिनदहाड़े एक बड़ी वारदात को अंजाम दिया है. अपराधियों ने दिनदहाड़े एक लड़की का मर्डर कर दिया है. हत्या से इलाके में सनसनी फैली हुई है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है. 


वारदात रोहतास जिले के शिवसागर थाना इलाके की है. जहां मोर सराय गांव में अपराधियों ने घर में घुसकर एक लड़की की गला रेत दी. जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई. मिली जानकारी के मुताबिक वारदात के समय युवती घर में अकेली थी. बताया जाता है कि उसका छोटा भाई लव कुमार जैसे ही घर पहुंचा और दरवाजा खोला तो देखा कि घर में उसकी बहन की लाश सामने पड़ी हुई है. मृतक लड़की की पहचान उषा कुमारी के रूप में की गई है. बताया जा रहा है कि मृतक लड़की की मां राधिका कुंवर पास के एक विद्यालय में रसोईया का काम करती है. 


दिनदहाड़े हुई इस वारदात से पूरे गांव में सनसनी फैल गई है. वारदात की सूचना मिलते ही फौरन मौके पर पहुंची पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी हुई है. शिवसागर थानाध्यक्ष ने बताया कि छानबीन की जा रही है. हत्या  अबतक कुछ पता नहीं चल पाया है.