सासाराम में ब्राउन शुगर के साथ 2 तस्कर गिरफ्तार, झारखंड ले जाने की थी तैयारी

 सासाराम में ब्राउन शुगर के साथ 2 तस्कर गिरफ्तार, झारखंड ले जाने की थी तैयारी

SASARAM: सासाराम की नगर थाना पुलिस ने धर्मशाला मोड़ से ब्राउन शुगर के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। इसके पास से 8 ग्राम से अधिक ब्राउन शुगर बरामद किया गया है। जिसकी कीमत 8 लाख से अधिक बताई जा रही है। 


सासाराम के एसडीपीओ दिलीप कुमार ने बताया कि नगर थाना की पुलिस को सूचना मिली की जानी बाजार का रहने वाला मो.इम्तियाज नामक युवक झारखंड के सिमडेगा के रहने वाले सोनू ठाकुर को मादक पदार्थ ब्राउन शुगर बेच रहा है। इस सूचना के सत्यापन के बाद कार्रवाई की गई तो इम्तियाज एवं सोनू ठाकुर को ब्राउन शुगर के साथ पकड़ लिया गया। 


यह दोनों एक ऑटो से जा रहे थे। पुलिस ने ऑटो भी जब्त किया है तथा उनके दो मोबाइल भी पुलिस ने जब्त कर जांच शुरू कर दी है। बताया जाता है कि ब्राउन शुगर को बिहार से झारखंड भेजने की योजना थी। लेकिन पुलिस ने समय रहते दोनों तस्करों को गिरफ्तार कर लिया।