SASARAM : इस वक्त की ताजा खबर सासाराम से आ रही है जहां बम विस्फोट हुआ है। यह ब्लास्ट एक खाली कैंपस में हुआ है। नगर थाना के मोची टोला स्थित एक खाली कैंपस में विस्फोट के बाद अफरा तफरी मच गई है।
ब्लास्ट के बाद मौके पर पहुंची पुलिस छानबीन में जुट गई है। पुलिस के वरीय अधिकारी आनन-फानन में मोची टोला पहुंचे हैं। बताया जा रहा है कि जिस कैंपस में ब्लास्ट हुआ है वह बिल्कुल खाली था। कैंपस में कचरे के पास या ब्लास्ट हुआ है। इस विस्फोट में किसी को नुकसान नहीं पहुंचा है।